केशवरायपाटन : जैन समाज के ऐतिहासिक विश्व शांति महायज्ञ का समापन - विश्व शांति महायज्ञ
बूंदी के केशवरायपाटन में स्थित कापरेन के पैलेस में पहली बार सकल दिगम्बर जैन समाज ने भव्य शोभायात्रा, हवन पूजन, शांति धारा ,महाआरती आयोजित किया. इस तीन दिवसीय समवशरण महामण्डल विधान का विश्वशांति महायज्ञ और शोभायात्रा के साथ समापन हो गया है.