Exclusive : किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर लेकर विधानसभा पहुंची कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा - राजस्थान कांग्रेस
किसानों के समर्थन में विधायक इंदिरा मीणा ट्रैक्टर लेकर विधानसभा बजट सत्र में शामिल होने पहुंची. इस दौरान इंदिरा मीणा ने कहा कि केंद्र सरकार के तीनों काले कृषि कानूनों से किसान परेशान है, इसलिए मैं आज किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर चला के विधानसभा पहुंची हूं, ट्रैक्टर किसानों के लिए खेती करने का मुख्य साधन और जो मैंने साड़ी पहनी है वो हमारी परंपरा को प्रदर्शित करती है. मैं केंद्र की मोदी सरकार के तीनों कृषि कानूनों का विरोध करती हूं और किसानों के समर्थन में कृषि कानूनों को वापल लेने की मांग करती हूं. बता दें, इंदिरा मीणा राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के बामनवास से कांग्रेस विधायक हैं.
Last Updated : Feb 10, 2021, 1:58 PM IST