राजस्थान

rajasthan

यहां देखिए बारिश के बाद सड़कों की हाल, कुछ और भी...

By

Published : Aug 21, 2019, 9:25 AM IST

उदयपुर में हुई पहली कुछ बरसात के बाद से ही यहां की सड़कों की हालत खराब नजर आने लगी है. इस दौरान हुई बारिश से शहर की प्रमुख सड़कें उधड़ चुकीं है और जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. प्रशासन की तरफ से फिलहाल कुछ भी नहीं किया जा रहा है, जिससे जनता को काफी परेशानी हो रही है. वहीं एक अन्य मामले में अलवर के जयसमंद बांध को देश में अब अपनी अलग पहचान मिलेगी. क्योंकि इस बांध को एक नया लुक देने के लिए अलवर की तीन सामाजिक संस्थाएं आगे आई हैं. इन्होंने एक प्रस्ताव तैयार करके केंद्र सरकार को भेजा है. सब कुछ ठीक रहा और केंद्र सरकार की अगर अनुमति मिली तो जल्द ही बांध को नया लुक देने का काम शुरू हो जायोगा. इसके साथ बांध की नहर को भी पक्का किया जाएगा जो की अभी तक कच्ची है, जिस वजह से जरुरत के मुताबिक बांध तक पानी नहीं पहुंच पाता है. इस बांध में बारिश के दौरान ही पानी आ पाता है वरना साल भर युवान सूखा रहता है. यह बांध 4790 हेक्टेयर में फैला हुआ है. इस बांध के निचले हिस्से में हुई बोरिंग से शहर को पानी सप्लाई किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details