Bundi SHO Farewell: दूल्हे की तरह सजे साहब घोड़ी पर हुए विदा, देखें वीडियो! - Bundi SHO Farewell
🎬 Watch Now: Feature Video
जिले के गेन्डोली थानाधिकारी मुकेश यादव का तबादला कापरेन हो गया (Bundi SHO Farewell). जिस पर स्थानीय लोग और उनके स्टाफ ने उन्हें खास तरीके से विदाई के लिए दूल्हे की तरह सजाकर घोड़े पर बैठा बिंदोरी निकाली. यह बिंदोरी कस्बे के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी. थाने में शादी जैसा माहौल देखकर हर कोई हैरान रह गया. थाने में डीजे की धुन सुनकर और जश्न का नजारा देखकर हर कोई चौंक गया. थानाधिकारी यादव को जनता, पुलिस कार्मिकों और जनप्रतिनिधियों ने घोड़े पर बैठाकर बिन्दोरी निकाली और डीजे की धुन पर नाचकर यादगार विदाई दी. यादव का गेन्डोली में करीब 6 महीने तक का कार्यकाल रहा।
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST