महंगाई राहत कैंप में अधिकारियों पर भड़कीं विधायक प्रीति शक्तावत, थप्पड़ मारने की कही बात - थप्पड़ मारने की कही बात
उदयपुर. प्रदेश में सोमवार से राज्य की गहलोत सरकार की ओर से महंगाई राहत कैंप लगाए जा रहे हैं. झीलों की नगरी उदयपुर में भी इन कैंप का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन जिले की वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के भिंडर कस्बे में महंगाई राहत कैंप में व्याप्त अव्यवस्थाओं को देख स्थानीय विधायक प्रीति शक्तावत अधिकारियों पर भड़क गई. इस दौरान उन्होंने नगर पालिका भिंडर का बैनर फाड़ दिया. साथ ही वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाते हुए उन्हें थप्पड़ मारने तक की बात कही. विधायक ने कहा कि कैंप में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले पोस्टर लगाने चाहिए थे. लेकिन आप लोगों ने ऐसा नहीं किया और न ही आपको अपनी करनी पर शर्म आ रही है. प्रीति शक्तावत यही नहीं रुकीं, बल्कि उन्होंने आगे कहा कि आप लोग तो फोकट की तनख्वाह ले रहे हैं.