VIRAL VIDEO : परिवर्तन यात्रा में हाई वोल्टेज ड्रामा, रथ के सामने लेट गया बीजेपी कार्यकर्ता
Published : Sep 21, 2023, 5:52 PM IST
कोटा.राजस्थान में परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान रामगंजमंडी इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यहां पर रथ के सामने ही एक भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता लेट जाता है और रथ को कस्बे से होकर ले जाने का आग्रह करता है. वीडियो 20 सितंबर का रामगंजमंडी विधानसभा का बताया जा रहा है. मामले के अनुसार विधायक चंद्रकांता मेघवाल और समर्थकों ने ढाबादेह में स्वागत कार्यक्रम रखा था. यात्रा के मोड़क गांव से ढाबादेह फोरलेन पर पहुंचने पर यात्रा का रथ बाईपास से कोटा की ओर मुड़ गया. इस पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष अमृत अहीर और अन्य कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए यात्रा को ढाबादेह चौराहे पर ले जाने का आग्रह किया. इनमें कुछ कार्यकर्ता रथ के आगे लेट गए. काफी देर हंगामा हुआ, जिसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रथ ढाबादेह की तरफ गया. यहां विधायक चंद्रकांता मेघवाल और उनके समर्थकों ने यात्रा का स्वागत किया. पूर्व मण्डल अध्यक्ष अमृत अहीर का कहना है कि यात्रा का रूट पहले से तय था, इसलिए हम सभी कार्यकर्ताओं ने स्वागत का कार्यक्रम रखा था. उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक मदन दिलावर ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए रूट बदला दिया, जिस पर हमें गुस्सा आ गया. वहीं, विधायक मदन दिलावर के बेटे पवन दिलावर का कहना है कि पहले से ही पार्टी ने रूट तय कर दिया था, इसीलिए बाईपास से रथ ले जाया रहा था. घटना के समय रथ पर मुख्यमंत्री धामी सवार भी नहीं थे.