Niwai Cattle Slaughter Cases: गौरक्षकों की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क पर उतरे हिंदू संगठन, निवाई बंद रहा सफल - arrest of Gaurakshak
टोंक.जिले के निवाई के ग्राम ललवाड़ी में जन्माष्टमी के मौके पर हुई गोकशी मामले के खिलाफ आंदोलन में सक्रिय गौरक्षकों को ही अब पुलिस गिरफ्तार करने लगी है. जिसके विरोध में रविवार को हिंदू संगठन व स्थानीय लोगों के संयुक्त तत्वावधान में निवाई बंद का आह्वान किया गया था. इस दौरान लोग सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया. वहीं, इस बंद का स्थानीय व्यापारियों ने भी समर्थन किया और अपनी दुकानों को बंद रखा. इधर, साधु-संतों के साथ ही भाजपा नेताओं ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी और कहा कि अगर इसी प्रकार से सियासी दबाव में गिरफ्तारियां होती रही है तो वो आगे उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे. जिसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार होगी. वहीं, मौके पर मीडियाकर्मियों से रुबरु हुए भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र जयसिंहपुरा ने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर ललवाड़ी में गोकशी घटना हुई थी. जिसको लेकर अब पुलिस ग्रामीणों को ही गिरफ्तार कर रहा है, यही वजह है कि इससे हिंदू समाज के लोग खासा आक्रोश है.