नव वर्ष पर जन्मी बच्चियों की माताओं का हुआ सम्मान - बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने के उद्देश्य से रविवार को झुंझुनू महिला (Mothers of Baby Girl born on New Year Honoured) अधिकारिता विभाग और जिला कलेक्टर ने एक नवाचार किया. इसके तहत साल के पहले दिन जन्मी बेटियों की माताओं का सम्मान किया गया. जिला कलेक्टर ने महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर, बेबी किट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जिला कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि आज के युग में बेटियां बेटों से कम नहीं हैं. झुंझुनू जिले की बेटियों ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है. महिला अधिकारिता विभाग उपनिदेशक विप्लव न्योला ने कहा कि कुछ समय पहले तक जिले में बेटियों की संख्या बेटों की तुलना में कम थी. वर्तमान में 1000 लड़कों पर 943 लड़कियां हैं. महिला विभाग निरंतर प्रयासरत है कि यह संख्या बराबर हो जाए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST