राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

जोधपुर में टीचर की पिटाई, छुट्टी के दिन छात्रा को बुलाया की अश्लील हरकत, ​देखें फिर क्या हुआ!

By

Published : Nov 9, 2022, 2:31 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

जोधपुर में एक निजी स्कूल के टीचर की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. इस 1 मिनट की क्लिप में मास्टरजी को कुछ युवकों ने घेर रखा है. कुछ अपशब्द कहे जा रहे हैं. उन्हें गुरु की अहमियत पर नसीहत दे बेल्ट से पीट रहे हैं. इस वीडियो में मास्टर साहब फिर कान पकड़ कर माफी भी मांगते देखे जा सकते हैं. बाद में इस टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया (Jodhpur Teacher punished for bad touch). आरोप है कि 11 वीं के छात्रों को छुट्टी के दिन टीचर ने बुलाया. फिर मौका पा एक छात्रा के साथ गंदी हरकत कर दी. उनकी इस करतूत की भनक लगते ही गांव के कुछ युवक लामबंद होकर आ गए और मास्टर को अपने हिसाब से सजा दे दी. बाद में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर पोक्सो की धाराओं में केस दर्ज किया है. मामले की जांच थानाधिकारी राजेश कुमार कर रहे हैं. टीचर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट छात्रा ने देचू थाने में दर्ज कराई थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details