Murder in Jhunjhunu : सिर पर वार कर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुुलिस - Rajasthan Hindi news
झुंझुनू. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मामला पीपली चौक के पास महबूब धर्म कांटे के पास हुई है. थानाधिकारी राममनोहर ने बताया कि रामगढ़ हरिजन बस्ती निवासी बंटी पुत्र रमेश नगर परिषद में सफाई कर्मचारी था. युवक के सिर पर वार करने से उसकी मौत हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को बीडीके अस्पताल मोर्चरी में रखवाया है. पारिवारिक झगड़े के चलते युवक की हत्या बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है. जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आसपास के लोगों का कहना है कि युवक का किसी अन्य महिला के साथ प्रेम प्रसंग था, जिसके चलते आए दिन पति-पत्नी में झगड़ा होता था. इसी कारण युवक की हत्या की गई है.