स्वतंत्रता दिवस पर इस गांव में हाथी ने किया ध्वजारोहण, देखें वीडियो
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजधानी जयपुर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. जयपुर के प्रसिद्ध हाथी गांव में अनूठा स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. यहां पर ध्वजारोहण हाथी ने किया. हाथी गांव के गेट पर हाथी ने ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हाथी भी तिरंगे के रंग में रंगे नजर आए. हाथी को तिरंगा फहराते देखकर पर्यटक भी रोमांचित हो गए. इस अद्भुत दृश्य को पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद किया. राष्ट्रगान के दौरान हाथी भी सावधान की मुद्रा दिखा. इस मौके पर वन विभाग के रेंजर नितिन शर्मा के साथ वन विभाग के कर्मचारी, हाथी मालिक, महावत और पर्यटक मौजूद रहे. हाथियों ने ध्वजारोहण और तिरंगा रैली निकालकर अनूठी मिसाल पेश की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST