अनियंत्रित होकर पलटी गाड़ी, मौके से गुजर रहे सांसद व विधायक ने पहुंचाया अस्पताल - Rajasthan Hindi news
सिरोही जिले के माउंट आबू में आबूरोड मार्ग पर एक कार रविवार शाम (Car Overturned in Sirohi) करीब 5.30 अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के समय मौके से गुजर रहे सांसद, विधायक ने कार में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. सभी को मामूली चोटे आई हैं. जिनका प्राथमिक उपचार करवाया गया. छिपावेरी चौकी प्रभारी भवानीसिंह ने बताया कि कार में अहमदाबाद निवासी लोग सवार थे, वे माउंट आबू से नीचे उतर रहे थे. तभी बाघनाले के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद मौके से गुजर रहे सांसद देवजी पटेल, विधायक समाराम गरासिया, जगसीराम कोली ने सवार लोगों को बाहर निकाला और निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया. कार में अहमदाबाद निवासी अंकित, वैभव, रौनक, मयंक त्रिवेदी व राहु प्रसाद सवार थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST