जयपुर: येलो लाइट में ग्रीन सिग्नल की तरह सरपट दौड़ रहे वाहन, ऐसे कैसे जीतेंगे कोरोना से जंग! - यातायात ग्रीन सिग्नल
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को देखते राज्य में 3 मई तक कर्फ्यू लगा दिया गया है, जो सोमवार से प्रारंभ हो चुका है. लेकिन, प्रदेश की राजधानी जयपुर में पहले ही दिन जो तस्वीरें सामने आ रही है उससे अंदाजा लगाना आसान है कि राज्य के अन्य हिस्सों में क्या माहौल होगा. वहीं जयपुर की सड़कों पर आमदिनों के जैसे ही ट्रैफिक जाम है और बेतरतीब गाड़ियां सरपट दौड़ रही है. जी हां, ट्रैफिक सिग्नल भले ही येलो लाइट हो लेकिन, यातायात ग्रीन सिग्नल की तरह फर्राटे मार रहा है. बता दें कि शहर के मुख्य मार्गों पर ईटीवी भारत के कैमरे में जो तस्वीरें कैद हुई है, उसमें ज्यादातर चौराहों पर जाम के हालात है. इसके साथ ही आवश्यक सेवाएं को छोड़ने की आड़ में हर कोई घरों से अपने-अपने वाहन दौड़ा रहा है, जबकि काम कुछ नहीं बस पास में ही जाने का बहाना है. इसमें आम लोगों के साथ-साथ खास लोगों की लग्जरी गाड़िया ज्यादा शामिल है.