जोधपुरः वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति
जोधपुर के ओसियां में जैन विद्यालय और कॉलेज में 'संस्कार और संस्कृति' से ओत-प्रोत वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी. वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, डम्बल्स, घोष प्रदर्शन और शारीरिक योग प्रदर्शन से कई तरह के संदेश दिए. साथ ही मारवाड़ की संस्कृति की झलक भी दिखाई दी. महावीर तेरे नाम से, रामायण के प्रसिद्ध पल पल है भारी ओ विपदा है आई, मोहे बचालो ओ मेरे रघुराई, प्यारा हिंदुस्तान व प्यारा राजस्थान के साथ तिरंगा झुकने न देंगे के देश भक्ति कार्यक्रम के साथ रंग-बिरंगी होली खेली भारत मां रा बेटा ने खूब तालियां बटोरी.