कोटा में सिंजारा महोत्सव पर महिलाओं ने किया कैटवॉक - कोटा खबर
कोटा में जस्थान ब्राह्मण महासभा महिला इकाई ने शनिवार को रंगबाड़ी स्थित मंगलेश्वरी गार्डन में सिंजारा तीज महोत्सव का आयोजन किया. ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने लहरियां, सावन श्रृंगार और पुष्प श्रंगार प्रतियोगिता में भाग लिया.