राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

खौफ के वो 25 सेकंड...दौसा रेलवे स्टेशन पर दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने - Amritsar Express at Dausa Railway Station

By

Published : Sep 21, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

राजस्थान के दौसा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. एक छात्र अपने घर से गांधीनगर के लिए रवाना हुआ. अपनी यात्रा के दौरान वह दौसा रेलवे स्टेशन पर अमृतसर एक्सप्रेस में सवार हो रहा था, तभी उसका बैलेंस खराब हो गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में आ गया और नीचे गिर गया. इस दौरान छात्र अंश आनंद पूरी तरह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच से निकलता हुआ नीचे गिर गया. यह स्थिति देख छात्र को छोड़ने आए उसके पिता भूपेंद्र आनंद रोने-पुकारने लगे. वहीं, जैसे ही आरपीएफ के कांस्टेबल सुभाष चंद्र को ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में युवक दिखाई दिया तो उन्होंने तत्काल सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों को आवाज लगाकर चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकवाई. कुछ देर बाद जब ट्रेन रुकी तो अंश आनंद को बाहर निकाला गया. इस दौरान अंश आनंद पूरी तरह सुरक्षित था और उसे एक खरोच तक नहीं आई थी. केवल अंश का एक जूता इस घटनाक्रम में खुल गया था, बाकी उसके शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई. अंश के प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में से होकर गिरने के 25 सेकंड बाद ट्रेन रुकी और उसके बाद अंश को बाहर निकाला गया. किसी ने सच ही कहा है, 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय'.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details