हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग...सामान जलकर राख
जोधपुर शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र के पास बासनी रेलवे स्टेशन रोड स्थित जेपी आर्ट हैंडी क्राफ्ट फेक्ट्री में (fire in jodhpur factory) गुरुवार रात को अचानक लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है. आधी रात के बाद तक दमकले घूमती रही. 36 से ज्यादा फेरे हुए. इस दौरान नजदीक की केमिकल फैक्ट्री भी चपेट में आई. लेकिन उस पर तुरंत काबू पा लिया गया. फैक्ट्री में लगी आग से बड़े नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. इसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. करोड़ों का कच्चा और तैयार किया माल जल कर खाक हो गया. आग के कारण कुछ देर तक के लिए ट्रेनों की आवाजाही भी रोकी गई. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. उधर शुक्रवार सुबह चूड़ी फैक्ट्री में भी आग लग गई. दमकलों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक काफी नुकसान हो चुका था. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST