जयपुर से श्रीडिग्गीपुरी कल्याणजी की 54वीं की लक्खी पदयात्रा रवाना
जयपुर. शहर के चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर मंदिर मंगलवार को श्री डिग्गीपुरी कल्याणजी की 54वीं लक्खी पदयात्रा रवाना हुई. लाखों श्रद्धालुओं ने मन में आस्था और आंखों में विश्वास लिए कल्याणी धणी के जयकारे लगाते हुए यात्रा शुरु की. डिग्गी कल्याणजी की यात्रा के दर्शन के लिए श्रद्धालु चौड़ा रास्ता, जेएलएन मार्ग और टोंक रोड पर निकल पड़े. शहर का चौड़ा रास्ता और त्रिपोलिया श्रद्धालुओं और पदयात्रियों से भर गया था. रंग-बिंरगी पोशाक में आए ग्रामीणों ने राजधानी को सुंदर बना दिया था.लाखों कि संख्या में श्रद्धालुओं ने कल्याणी धणी के जयकारे लगाते हुए यात्रा शुरु की. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने यात्रा को ध्वजा दिखाया. 10 अगस्त को एकादशी के दिन डिग्गी कल्याणजी पहुंचेगी.