बालोतरा से सुंधा माता के लिए गाजे-बाजे के साथ पैदल जत्था रवाना - balotra
बाड़मेर के बालोतरा में माली समाज सुंदेशा सेवा समिति के तत्वावधान में नवम सुंधा माता पावन पद यात्रा सोमवार सुबह माली समाज भवन गांधीपुरा से ढोल नगाड़े एवं गाजे-बाजे के साथ रवाना हुआ. समिति अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा ने बताया कि डीजे की धुन पर नाचते गाते श्रद्धालु सुंधा माता के जयकारा लगाते हुए पैदल प्रस्थान किया.