Satish Poonia In Tonk: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को तोहफे में मिला बुलडोजर! - political happenings in Rajasthan
देश के 5 राज्यों में से 4 राज्यों में भाजपा की जीत के बाद अब राजस्थान में भी बुलडोजर ने दस्तक दे दी है. टोंक में बुलडोजर इफेक्ट तब दिखा जब प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia In Tonk) को यहां बुलडोजर तोहफे में (bulldozer gifted to Rajasthan BJP President) दिया गया. इस 'भारी भरकम' भेंट के साथ ही सभागार तालियों से गूंज उठा. दरअसल ये खिलौना था जिसके जरिए भाजपा यूपी की कहानी राजस्थान में दोहराने का संकेत देना चाहती है. पूनिया एक दिवसीय दौरे पर टोंक पहुंचे थे. उत्साहित कार्यकर्ताओं के बीच पूनिया ने कहा कि जीत उनकी ही होगी और कांग्रेस को इतनी कम सीटें मिलेंगी कि वो ऑटो में भी जाने लायक नहीं बचेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST