झाड़ोल (उदयपुर). प्रदेश में चल रहे कोरोना वायरस के प्रभाव को लेकर लॉक डाउन किया गया है. ऐसे में उपखण्ड के कोल्यारी कस्बे में कुछ युवाओं ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. कोरोना के प्रभाव से बचाने के लिए कोल्यारी कस्बे के युवा आगे आए है. इन युवाओं ने टोली बनाकर कस्बे में प्रवेश के सभी मार्गो पर कांटे और लकड़ी रखकर कस्बे में प्रवेश पर रोक लगा दी है.
वहीं कस्बे में प्रवेश करने वाली सड़क पर 'गांव में प्रवेश मना है' का स्लोगन लिख कर बाहरी ग्रामीणों को गांव में प्रवेश नहीं करने की चेतावनी भी दी है. साथ ही यह कोरोना फाइटर्स कस्बे की विभिन्न गली मोहल्लों में गश्त लगाते हुए ग्रमीणों से घर से बाहर नहीं निकलने, हाथ धोने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील भी कर रहे हैं.
यह कोरोना फाइटर्स भामाशाहों के सहयोग से कस्बे के जरूरतमंद गरीब परिवारों तक राशन सामग्री पहुंचाने का कार्य भी कर रहे हैं. इन युवाओं ने गांव में घर-घर सन्देश दिया है कि गांव में कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं जाएगा, जो भी काम हो यह युवा टोली हर समय तैयार रहेगी.