उदयपुर.केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने की मंशा से गत 15 नवम्बर को प्रारंभ किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का राजस्थान में आगाज 16 दिसम्बर से प्रस्तावित है. इसके लिए उदयपुर जिले को 6 जागरूकता वैन आवंटित की गई हैं. अभियान को लेकर जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल ने 16 से 22 दिसम्बर तक का कार्यक्रम जारी कर दिया है. इस दरम्यान प्रत्येक वैन प्रतिदिन दो ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगी.
यह रहेगा रूटचार्ट: नोडल अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने बताया कि निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार बड़गांव पंचायत समिति क्षेत्र में 16 दिसम्बर को जागरूकता वैन कैलाशपुरी व रामा से शुरू होगी. इस तरह 16 से अभियान में जुटने वाली वैन 22 दिसंबर तक विभिन्न क्षेत्रों में जाएगी. इस दौरान प्रतिदिन दो ग्राम पंचायतों का भ्रमण हो पाएगा.
यह होंगे कार्यक्रम:प्रत्येक पंचायत पर जागरूक वैन पहुंचने पर स्वागत, प्रधानमंत्री का संदेश सुनाना, विकसित भारत के संबंध में संकल्प दिलाना व यात्रा के संबंध में मूवी का प्रदर्शन किया जाएगा. मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सफल लाभार्थियों के अनुभव साझा किए जाएंगे. सतत कृषि गतिविधियों के प्रदर्शन, ड्रॉन प्रदर्शन, प्रगतिशील किसानों से प्राकृतिक कृषि व मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर चर्चा होगी. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में धरती कहे पुकार के तहत स्वच्छता गीत, प्रश्नोत्तरी व स्वयं सहायता समूहों, विद्यार्थियों व स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी. वहीं उपलब्धि प्राप्त करने वाली महिलाओं, स्थानीय खिलाड़ियों आदि का सम्मान किया जाएगा.