उदयपुर. राजस्थान की राजनीतिक सियासत में एक ऐसी विधानसभा सीट भी है जहां भाजपा को अपने पूर्व सहयोगी से ही चुनौती मिलती आई है. दरअसल राजस्थान की हॉट सीट में से एक मेवाड़ की वल्लभनगर विधानसभा सीट जीतने में भाजपा के लिए अपने ही सिरदर्द बनते आए हैं. यहां पिछले तीन चुनावों में कभी त्रिकोणीय तो कभी चतुष्कोणीय मुकाबला रहा है. ऐसे में जानते हैं इस विधानसभा सीट का अब तक का क्या रहा राजनीतिक समीकरण. क्यों भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त हुई.
भाजपा को अपनों से मिली शिकस्तःइस सीट पर लगातार भाजपा को 3 बार अपने 2 बागी प्रत्याशियों के कारण मुंह की खानी पड़ी. पहली बार 2013 में रणधीर सिंह भींडर ने कटारिया से खिलाफत कर भाजपा प्रत्याशी गणपत लाल मेनारिया के सामने चुनाव लड़ा. टिकट कटने की सहानुभति के कारण भींडर चुनाव जीतने में कामयाब रहे. इसके बाद 2018 में भींडर के सामने उदयलाल डांगी मैदान में थे.
पढ़ेंःMewar Politics : गुलाबचंद कटारिया के राज्यपाल बनने के बाद भींडर की भाजपा में बढ़ी एंट्री की संभावना
भींडर की पार्टी जनता सेना और भाजपा में वोट बंटने से इसका फायदा कांग्रेस को मिला. 2018 में गजेंद्र सिंह शक्तावत दूसरी बार विधायक बने. इसके बाद 2021 में उनके निधन के बाद उपचुनाव में गजेंद्र सिंह की पत्नी प्रीति शक्तावत मैदान में आई. उपचुनाव में डांगी को टिकट नहीं मिला, तो वे आरएलपी में शामिल हो गए. इस कारण चतुष्कोणीय मुकाबले में दूसरे स्थान पर डांगी और तीसरे स्थान पर जनता सेना के भींडर रहे. प्रीति की जीत के साथ उपचुनाव में बीजेपी चौथे स्थान पर चली गई.
भाजपा के पूर्व प्रत्याशी बने सिरदर्दःवल्लभनगर सीट पर पिछले लंबे वर्षों से भाजपा का प्रत्याशी जीतने में असफल रहा है. भाजपा के प्रत्याशी की वल्लभनगर विधानसभा से चुनाव में जमानत तक जब्त हो गई थी. ऐसे में भाजपा के इस हालात के पीछे कई वजह हैं. जिसके कारण भाजपा का कमल इस विधानसभा सीट पर खिल नहीं पाया है. पिछले चार विधानसभा चुनाव परिणाम को देखें, तो भाजपा के लिए अपने ही सिरदर्द बन गए. भाजपा के पार्टी बनने के बाद अब तक सिर्फ एक बार भाजपा का उम्मीदवार जीतने में सफल रहा है.
भाजपा के चार बार के उम्मीदवार ने बनाई अपनी पार्टीः साल 1993 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने भींडर को टिकट देकर मैदान में उतारा, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिल पाई. इसके बाद पार्टी ने 1998 के विधानसभा चुनाव में उन्हें फिर से मौका दिया. लेकिन वह भाजपा का कमल खिलाने में असफल साबित रहे. 2003 के विधानसभा चुनाव में रणधीर सिंह भींडर कांग्रेस के कद्दावर नेता गुलाब सिंह शक्तावत को शिकस्त देकर विधानसभा पहुंचे. वहीं 2008 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने भींडर को टिकट देकर फिर मैदान में उतारा, लेकिन वह गुलाब सिंह शक्तावत के छोटे बेटे गजेंद्र सिंह से चुनाव हार गए.
भाजपा ने काटी टिकट तो बनाई अपनी पार्टीःसाल 2013 के विधानसभा चुनाव में वल्लभनगर विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी भींडर की टिकट काटकर पार्टी ने गणपत मेनारिया को टिकट दिया. लेकिन यहां से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भींडर ने चुनाव लड़ा और उन्हें जीतने में सफलता मिली. इसके कुछ समय बाद ही भींडर ने भाजपा से बगावत करते हुए अपनी स्वयं की पार्टी बनाई, जिसका नाम जनता सेना रखा गया. खास बात यह है कि 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी की जमानत तक जब्त हो गई थी.