उदयपुर. आमजन और रेलवे यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन अब स्मार्ट वर्क की ओर ज्यादा ध्यान देने की जुगत में लगा हुआ है. इसी कड़ी में उत्तर पश्चिमी रेलवे अजमेर मंडल की ओर से यात्रियों से जुड़ा एक एप लॉन्च किया गया है. इस एप्प के प्रचार-प्रसार और लोगों मे इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य स्काउट गाइड के स्टूडेंट्स द्वारा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.
पेपरलेस टिकट की दिशा में रेलवे का कदम... यूटीएस मोबाइल एप किया लॉन्च - रेलवे एप्प
अजमेर रेलवे मंडल की ओर से यूटीएस मोबाइल एप को लॉन्च किया गया है जिससे ऑनलाइन पेपर लेस टिकट बुक कराए जा सकते हैं. इसके लिए उदयपुर में स्काउट के स्टूडेंट्स इस एप के बारे में सिटी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जागरूक कर रहे है.
स्काउट के स्टूडेंट्स कि ओर से इस एप्प के फायदे यात्रियों को बताए जा रहे हैं ताकि उन्हें कम समय में आसानी से रेलवे की सुविधाओं का फायदा मिल सके. अजमेर रेलवे मंडल की ओर से यूटीएस मोबाइल एप को लॉन्च किया गया है जिससे ऑनलाइन पेपर लेस टिकट बुक कराए जा सकते हैं. इसके अलावा इस एप के मार्फत यात्री सिटी स्टेशन परिसर से 20 मीटर या उससे अधिक की दूरी से टिकट बुक कर सकता है.
यहीं नहीं इस फायदेमंद ऐप के माध्यम से सीजन टिकट और प्लेटफार्म टिकट को आसानी से बुकिंग और खरीद सकते हैं. इस एप का उपयोग करने के लिए व्यक्ति को अपने एंड्राइड या विंडोज फोन में इस एप को डाउनलोड करना पड़ेगा.