उदयपुर. जिले के परसाद थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ ( Udaipur Road Accident). सड़क हादसे में 3 लोग घायल हुए थे. जिन्हें उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.अब गुरुवार को इलाज के दौरान इनमें से दो लोगों की मौत हो गई.जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Udaipur Road Accident: कार बाइक की भिड़ंत, 2 लोगों की गई जान - rajasthan hindi news
उदयपुर में बुधवार देर शाम एक सड़क हादसा हुआ ( Udaipur Road Accident). इस हादसे में 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. कार और बाइक की आमने सामने की भिड़ंत में एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है.
कार बाइक की भिड़ंत
परसाद थानाधिकारी परमेश्वर सिंह ने बताया कि कार और मोटरसाइकिल की बुधवार को जबरदस्त भिड़ंत हुई थी. इस हादसे में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए थे. अब तक की जानकारी के मुताबिक सभी आपस में परिचित थे. इस घटना के बाद से ही परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है. दिवाली के 1 दिन बाद हुए इस दर्दनाक हादसे के कारण पूरे परिवार और गांव में मातम पसर गया है.