उदयपुर.देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.इसी तरह झीलों का शहर उदयपुर भी इससे अछूता नहीं है. यहां भी संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन तेजी से इजाफा हो रहा है.
उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि, जिले की जनता अब कोरोना वायरस के संक्रमण को मजाक में लेने लगी है. आम जनता में कोरोना वायरस के प्रति भय खत्म हो गया है. शहर में लोग पिकनिक मनाने बाहर निकल रहे हैं. जगह-जगह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इसी का नतीजा है कि उदयपुर में कोरोना का संक्रमण बेलगाम हो गया है. अब तक कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं बन पाई है. ऐसे में कोरोना से बचने का सोशल डिस्टेंसिंग ही सबसे सरल और कारगर उपाय है.