उदयपुर.एसीबी की टीम ने रविवार को कार्रवाई करते हुए गुजरात पुलिस के दो (Udaipur ACB Action) पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. गुजरात पुलिस ने परिवादी का नाम दर्ज प्रकरण से हटवाने की एवज में 1 लाख 10 हजार रुपये लिए थे. स्पेशल यूनिट उदयपुर ने एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर कार्रवाई को अंजाम दिया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि उदयपुर स्पेशल यूनिट टीम ने ( Two Gujarat Policeman arrested for Taking Bribe) हेड कांस्टेबल महेश भाई चौधरी और भरत भाई पटेल को पुलिस थाना रखियाल, जिला गांधीनगर गुजरात को परिवादी से 1 लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी के महानिदेशक ने बताया कि एसीबी की स्पेशल यूनिट उदयपुर इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी. रिपोर्ट में बताया था कि पुलिस थाना रखियाल, जिला गांधीनगर गुजरात पर दर्ज प्रकरण में परिवादी का नाम हटाने की एवज में आरोपी हेड कांस्टेबल महेश और भरत ने परिवादी से 2 लाख रुपए की रिश्वत राशि मांग कर रहा है.