उदयपुर. जिले के सलूम्बर शहर में शनिवार को भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व के अवसर पर शहर के प्रमुख चारभुजा मंदिर और जगदीश मंदिर में सजावट देखने को मिली. मंदिर की सजावट श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही. वहीं दिन भर मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी शनिवार को कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
उदयपुर: कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़
उदयपुर जिले में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं उदयपुर जिले के सलूम्बर शहर और आसपास के क्षेत्र में भी श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को बडे़ ही धूमधाम से मनाया. इस दौरान कई जगहों पर मटकी फोड़ का आयोजन किया गया.
जन्माष्टमी में सजा मंदिर, Temple decorated in Janmashtami
पढे़ं. बाड़मेरः जन्माष्टमी पर स्वयंसेवकों ने घोष वादन कर की कृष्ण आराधना
आपको बता दें कि उदयपुर जिले के सलूम्बर और आसपास के क्षेत्रों में जन्माष्टमी पर दिन भर मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ पूजा- पाठ किया जाता है, तो वहीं सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.