राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर: कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़

उदयपुर जिले में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं उदयपुर जिले के सलूम्बर शहर और आसपास के क्षेत्र में भी श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को बडे़ ही धूमधाम से मनाया. इस दौरान कई जगहों पर मटकी फोड़ का आयोजन किया गया.

जन्माष्टमी में सजा मंदिर, Temple decorated in Janmashtami

By

Published : Aug 24, 2019, 11:34 PM IST

उदयपुर. जिले के सलूम्बर शहर में शनिवार को भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व के अवसर पर शहर के प्रमुख चारभुजा मंदिर और जगदीश मंदिर में सजावट देखने को मिली. मंदिर की सजावट श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही. वहीं दिन भर मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी शनिवार को कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

उदयपुर में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी
इस अवसर पर क्षेत्र के अलग - अलग राजकीय और निजी विद्यालयों में दधिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र और छात्राओं में मटकी फोड़ प्रतियोगिता हुई, इस अवसर पर विद्यार्थियों ने श्री कृष्ण भगवान के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. वहीं आज रात को अलग - अलग जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, संतसग, भजनों की प्रस्तुति का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. वहीं विजुअल जिले के आसपास के क्षेत्र में भी प्रमुख मंदिरों की विशेष सजावट तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

पढे़ं. बाड़मेरः जन्माष्टमी पर स्वयंसेवकों ने घोष वादन कर की कृष्ण आराधना

आपको बता दें कि उदयपुर जिले के सलूम्बर और आसपास के क्षेत्रों में जन्माष्टमी पर दिन भर मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ पूजा- पाठ किया जाता है, तो वहीं सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details