उदयपुर.उदयपुर लोकसभा सीट पर इस बार भाजपा और कांग्रेस के साथ ही बीटीपी ने भी अपना प्रत्याशी चुनावी रण में उतार दिया है. ऐसे में मूल आदिवासी वोटों में जहां बिखराव होने की उम्मीद है. वहीं इस सीट पर इस बार का सियासी समीकरण भी पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है.
उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में जहां 8 विधानसभा क्षेत्र है और लगभग 20 लाख मतदाता हैं. इनमें 55 से 60 प्रतिशत मतदाता एसटी वर्ग (आदिवासी मीणा समुदाय) के हैं. वहीं 10 प्रतिशत ओबीसी, 7 प्रतिशत ब्राह्मण, 6 प्रतिशत राजपूत मतदाता हैं. जबकि 5 प्रतिशत अल्पसंख्यक मतदाता हैं.
ऐसे में इस लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदाता आदिवासी मीणा समुदाय के हैं. साथ ही उदयपुर लोकसभा की 8 विधानसभा सीटों में भी 5 सीटों पर भी आदिवासी मीणा समुदाय के वोटर सर्वाधिक हैं. वहीं 2 सीटों पर लगभग 45 प्रतिशत. इस लोकसभा सीट पर परिसीमन के बाद से ही मीणा समुदाय के प्रत्याशी ही जीतते आ रहे हैं. अब तक इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस का मुकाबला होता था. लेकिन इस चुनाव में भारतीय ट्राइबल पार्टी ने अपना प्रत्याशी उतार कर इस सीट पर सियासी समीकरण बदल दिया है.