राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में चोरों के हौसले बुलंद, रविंद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा को चुराने का प्रयास

उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट पर लगी रविंद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा को चुराने का प्रयास किया. लेकिन, वे प्रतिमा को ले जाने में सफल नहीं हो पाए. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

उदयपुरः चोरों ने महापुरुष रविंद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा को चुराने का किया प्रयास

By

Published : Jul 24, 2019, 8:56 PM IST

उदयपुर. चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब सार्वजनिक स्थानों से महापुरुषों की प्रतिमाओं को भी चुराने की कोशिश की जा रही है. बुधवार को उदयपुर में महाराणा भूपाल अस्पताल में लगी रविंद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा को भी चोरी करने की कोशिश की गई. लेकिन कपड़ा फट जाने से चोर उसे छोड़ भाग निकलने में कामयाब रहे. फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक आरएनटी मेडिकल कॉलेज में बदमाशों ने रविंद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा को चुराने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि बदमाश कार में सवार होकर आए थे और प्रतिमा को अपनी जगह से हटा लिया और ले जाने लगे. लेकिन वे जिस कपड़े में प्रतिमा को लेकर जा रहे थे, उसके फट जाने के चलते मौके पर प्रतिमा को छोड़कर भाग गए.

उदयपुरः चोरों ने महापुरुष रविंद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा को चुराने का किया प्रयास

आपको बता दें कि रविंद्र नाथ टैगोर की यह प्रतिमा कॉलेज के मेन गेट पर ही लगी हुई थी और बदमाशों ने इसे चुराने का भरसक प्रयास किया. घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और मामले की पुलिस को भी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब उदयपुर के सरकारी अस्पताल में चोरी की कोशिश की गई हो. लेकिन ऐसा पहली बार है जब उदयपुर में किसी महापुरुष की सार्वजनिक प्रतिमा को चुराने का प्रयास किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details