उदयपुर. जिले के सेंटर प्वाइंट कंपलेक्स से अमेरिकी नागरिकों की ठगी की वारदात का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है. पुलिस के मुताबिक 10वीं तक पढ़े-लिखे छात्र अंग्रेजी की स्क्रिप्ट पर कॉल सेंटर से अमेरिकी नागरिकों को लंबे समय से ठग रहे थे.
बता दें, पूर्वोत्तर की युवकों द्वारा उदयपुर में एक फर्जी कॉल सेंटर की शुरुआत की गई. इस कॉल सेंटर में अमेरिकी लोगों को फोन कर अपने आपको सोशल सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन विभाग का अधिकारी बताकर उनका टैक्स ड्यू होना बताते थे. इसके बाद उनके ऊपर गिरफ्तारी सहित अन्य कार्रवाई की बात कह फंसाते और गिफ्ट वाउचर के जरिए उनसे डॉलर में ठगी करते थे.
उदयपुर एचडी कैलाश चंद्र बिश्नोई ने बताया कि ये सभी युवा 15 से 20 हजार महीने वेतन पर नौकरी कर रहे थे जो पिछले 6 महीने से उदयपुर में थे. बताया जा रहा है कि इन सभी युवाओं की उम्र 18 से 22 साल है. इनमें अधिकतम शिक्षा दसवीं क्लास है. यह सभी लोग असम, मेघालय, नागालैंड के थे, जिन्हें फर्जी कॉल सेंटर संचालक द्वारा अंग्रेजी भाषा की स्क्रिप्ट तैयार कर दी जाती थी जिसे पढ़कर यह अमेरिकन नागरिकों से ठगी करते थे.
बताया जा रहा है कि कॉल सेंटर शाम 7:00 बजे बाद शुरू होता था और सुबर 5:00 बजे तक चलता था. फिलहाल, पुलिस इस फर्जी कॉल सेंटर के संचालक की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि, पुलिस ने अब तक इस पूरे मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.