उदयपुर.शहर में पत्नी को साथ नहीं भेजने की बात से खफा एक युवक ने अपनी सास की हत्या कर दी. यहां के सुखेर थाना इलाके के मीरा नगर में रहने वाली महिला गीता कुंवर पिछले दो दिन से लापता थी. जिसकी रिपोर्ट सुखेर थाने में दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, तो चौंकाने वाली बात सामने आई है.
रविवार को आरोपी ईश्वर के अपनी सास को राजसमंद के पिपलांत्री गांव ले जाकर हत्या करने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि पाली निवासी गीता कुंवर भाटी, मीरा नगर थाना सुखेर में किराए के मकान पर अपनी दो बेटियों के साथ पिछले 15 साल से रह रही थी. गीता कुंवर ने 12 मई को बड़ी बेटी जानवी की शादी 24 वर्षीय ईश्वर सिंह से पिपलांत्री गांव आरना में करवाई थी. शादी के बाद में जानवी अपनी मां के पास रह रही थी. रविवार सुबह ईश्वर सिंह ससुराल में जानवी से मिलने आया. सास गीता ने उसकी बेटी को दामाद ईश्वर के साथ भेजने से मना कर दिया.