राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दामाद ने की सास की हत्या, नाबालिक पत्नी को साथ नहीं भेजने की बात से था खफा

नाबालिग पत्नी को साथ नहीं भेजने पर उदयपुर में एक दामाद ने अपनी सास की हत्या कर दी. पुलिस फरार दामाद की तलाश कर रही है.

son in law fled after killing his mother in law in Udaipur
दामाद ने की सास की हत्या, नाबालिक पत्नी को साथ नहीं भेजने की बात से था खफा

By

Published : Aug 8, 2023, 3:57 PM IST

उदयपुर.शहर में पत्नी को साथ नहीं भेजने की बात से खफा एक युवक ने अपनी सास की हत्या कर दी. यहां के सुखेर थाना इलाके के मीरा नगर में रहने वाली महिला गीता कुंवर पिछले दो दिन से लापता थी. जिसकी रिपोर्ट सुखेर थाने में दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, तो चौंकाने वाली बात सामने आई है.

रविवार को आरोपी ईश्वर के अपनी सास को राजसमंद के पिपलांत्री गांव ले जाकर हत्या करने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि पाली निवासी गीता कुंवर भाटी, मीरा नगर थाना सुखेर में किराए के मकान पर अपनी दो बेटियों के साथ पिछले 15 साल से रह रही थी. गीता कुंवर ने 12 मई को बड़ी बेटी जानवी की शादी 24 वर्षीय ईश्वर सिंह से पिपलांत्री गांव आरना में करवाई थी. शादी के बाद में जानवी अपनी मां के पास रह रही थी. रविवार सुबह ईश्वर सिंह ससुराल में जानवी से मिलने आया. सास गीता ने उसकी बेटी को दामाद ईश्वर के साथ भेजने से मना कर दिया.

पढ़ें:शराब के नशे में सास और पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इस बात पर ईश्वर अपनी सास गीता को बहला फुसलाकर अपने साथ बाइक पर राजसमंद के पिपलांत्री ले गया. रात 8 बजे तक भी घर पर नहीं आने पर दोनों बेटियों ने फोन लगाया. लेकिन उनकी मां ने फोन नहीं उठाया. जबकि ईश्वर सिंह का फोन स्विच ऑफ बता रहा था. इस पर दोनों बेटियां सुखेर थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद कल देर शाम को पिपलांत्री में एक महिला की लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस के पहुंचने के बाद शव की शिनाख्त गुमशुदा गीता कुंवर के रूप में हुई. दामाद अभी भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details