उदयपुर.प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट बुधवार को मेवाड़ के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने डबोक स्थित एक फार्म हाउस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की. कार्यकर्ताओं ने पायलट का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. पायलट वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत की पुत्री के विवाह समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए.
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. पायलट ने इशारों-इशारों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समझाया कि चिंता मत करो. मैं राजस्थान छोड़कर कहीं नहीं जा रहा. पायलट ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार चुनावी कैलेंडर को देख कर काम कर रही है.सचिन पायलट ने कहा कि मोदी सरकार ने 7 साल में बड़े-बड़े वादे किए. महंगाई कम करने करप्शन को खत्म करने की बात कही लेकिन सिर्फ बातें ही नजर आती है. राफेल खरीद की हकीकत सामने आ रही है. धीरे-धीरे सब खुलासे होंगे.
मोदी सरकार के 7 साल के दौरान पेट्रोल- डीजल ₹100 पार हो गया. हाल ही में कुछ राज्य में चुनाव में इसलिए रेट कम की गई है. इस बीच विकास के बात करने वाली सरकार दिल्ली में बैठी है.लेकिन उन्होंने हर मोर्चे पर विफल हो कर अपने आप को दिखाया है. इसलिए केंद्र की मोदी सरकार को अगर कोई चुनौती दे सकता है.तो वह कांग्रेस हम लोग लगातार कार्यक्रमों के माध्यम से जनता से आवाज उठा रहे हैं. मोदी सरकार ने खौफ का माहौल पैदा कर दिया इसलिए कोई लोग बोल नहीं रहे हैं.