राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सुखाड़िया विश्वविद्यालय की बॉम बैठक में जोरदार हंगामा...विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत को करना पड़ा बीच बचाओ

उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की बॉम बैठक में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ. इस बैठक के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ता कुलपति के समक्ष पहुंचे और लॉ कॉलेज की डीन प्रोफेसर आनंद पालीवाल की शिकायत करने लगे. इस दौरान आनंद पालीवाल और एनएसआई के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. जिसके बाद वहां मौजूद विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत को मामला शांत करवाना पड़ा.

उदयपुर न्यूज, udaipur news

By

Published : Sep 7, 2019, 5:58 PM IST

उदयपुर.शहर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की बॉम बैठक में उस समय हंगामा हो गया, जब एनएसयूआई के बैनर तले चुनाव लड़ने वाले मोहित शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ कुलपति और रजिस्ट्रार को ज्ञापन देने पहुंचे.

इस दौरान मोहित शर्मा ने विधि महाविद्यालय के डीन प्रो आनंद पालीवाल पर आरोप लगाया. उन्होने कहा कि वह स्वयं छात्र राजनीति में पूरी तरह से दखलअंदाजी करते हैं, जो कि गलत है.उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

पढ़े: चंद्रयान-2 मिशन पर बोले PM, हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है

इस बीच बैठक में उस वक्त माहौल गर्मा गया जब एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की. वहीं दूसरी और इस मौके पर विधि महाविद्यालय के डीन प्रो आनंद पालीवाल ने कहा कि मोहित शर्मा को एबीवीपी से टिकट नहीं मिला, इसलिए वह व्यक्तिगत आरोप लगा रहे हैं और यह सभी आरोप बेबुनियाद है.

हालांकि पूरे मामले को शांत करने के लिए विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत को बीच-बचाव करना पड़ा और दोनों ही पक्षों के साथ संदेश करने के बाद शक्तावत ने यह कहा कि जो नियम के विरुद्ध है उसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए.

आपको बता दें कि मोहित शर्मा इससे पहले भी एबीवीपी संगठन के लिए कार्य करते थे, लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो उन्होंने एनएसयूआई का दामन थाम लिया और एनएसयूआई के बैनर तले छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव को लड़ा. जिसमें उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.

पढ़े: JNU में शैक्षणिक योग्यता पूछने पर पूर्व कुलपति असीस दत्ता बोले- यह नोबेल वापस लेने जैसा

वहीं हंगामा बढ़ने के बाद पुलिस और वहां मौजूद अन्य सदस्यों को मामले शांत कराना पड़ा. इससे पहले भी छात्र संघ चुनाव के दौरान कई बार आनंद पालीवाल पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को समर्थन देने के आरोप लग चुके हैं. बता दे कि आनंद पालीवाल एबीवीपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details