उदयपुर. पिछले 6 महीने से उदयपुर में बीएन कॉलेज के सामने स्थित सेंटर प्वाइंट कांपलेक्स में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर अमेरिकी नागरिकों से ठग्गी चल रही थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार देर रात छापा मारकर पूर्वोत्तर भारत के 24 युवकों को गिरफ्तार किया. इस बीच संचालक को पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही वहां से भाग निकला. पुलिस ने तीन संचालकों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया है. पकड़े गए सभी युवा अमेरिका के सामाजिक सुरक्षा प्रशासनिक विभाग के कर्मचारी बन कर अमेरिकी नागरिकों से उनके सोशल सिक्योरिटी कार्ड व टेक्स कार्ड अपडेट करने के नाम पर कूपन खरीदने के बाद ऑनलाइन ठगी कर रहे थे.
उदयपुर में बैठ अमेरिकियों से ठगी...24 युवक गिरफ्तार - उदयपुर
राजस्थान में अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का उदयपुर पुलिस ने भंड़ाफोड़ किया है. पुलिस ने सेंटर पर छापा मारकर 24 युवकों को गिरफ्तार किया है.
कॉल सेंटर पर छापा
एसपी कैलाश चंद्र बिश्नोई ने बताया कि सभी युवा 15 से 20000 के वेतन में 1 से 6 महीने से यहां काम कर रहे थे. सभी की उम्र महज 18 से 22 साल है. यह 8 से 10 वीं कक्षा तक पढ़े लिखे हैं. संचालक अंग्रेजी भाषा की स्क्रिप्ट तैयार कर अमेरिकियों को फंसा कर प्रतिदिन डॉलर में कमाई कर रहा था. आपको बता दें कि बीते 6 महीने से उदयपुर में यह गोरखधंधा चल रहा था. रात के समय में इस धंधे को संचालित किया जाता था. फिलहाल इस पूरे मामले की पूछताछ जारी है.
Last Updated : Apr 15, 2019, 2:44 PM IST