उदयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति की जाति को लेकर कई बार सार्वजनिक मंच से टिप्पणी कर चुके हैं लेकिन उनके कहने से किसी को कोई दिक्कत नहीं होती. पर जब कांग्रेस का कोई नेता यह बात बोलता है तो सबको दिक्कत हो जाती है. यह कहना है कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश का.
राष्ट्रपति की जाति को लेकर प्रधानमंत्री ने खुद बनाया मुद्दा : कांग्रेस
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे खुद ही राष्ट्रपति की जाति को लेकर बयान देते रहते हैं.
मोहन प्रकाश ने आज उदयपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राष्ट्रपति की जाति को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिए गए कथित बयान पर हुए बवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शुरुआत से ही प्रचार प्रसार कर रहे हैं. मोदी की जगह जगह कहते फिरते हैं कि राष्ट्रपति कोली समाज के हैं.
उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री कहते हैं तो कोई दिक्कत नहीं होती लेकिन जब कोई और अगर वही बात साधारण तरीके से कह रहा है तो इन लोगों को दिक्कत हो रही है. मोहन प्रकाश यहीं नहीं रुके उन्होंने राष्ट्रपति की जाति को लेकर तल्ख टिप्पणी भी की. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पक्ष रखा और प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्हें कभी चायवाला तो कभी गंगा का बेटा और चौकीदार बनकर जनता को भ्रमित करने का आरोप भी लगाया.