राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पैंथर के आतंक से ग्रामीण परेशान, महीने भर में गई 3 की जान, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव

उदयपुर में पैंथर का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बीते एक महीने में पैंथर ने तीन लोगों की जान ले ली, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर जाम लगा दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने पथराव किया जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर ग्रामीणों को खदेड़ा.

Panther attacks, पैंथर का हमला

By

Published : Aug 14, 2019, 3:09 AM IST

उदयपुर.जिले में पैंथर का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा. पैंथर ने बीते 1 महीने में तीन लोगों की जान ले ली. आदमखोर पैंथर के आतंक से परेशान परसाद इलाके के लोगों ने मंगलवार रात उदयपुर अहमदाबाद हाईवे जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ वाहनों पर पत्थर भी फेंके और कुछ वाहनों को आग लगाने का प्रयास भी किया. इस दौरान समझाइश करने पहुंचे एडिशनल एसपी अनंत कुमार सहित कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोट लगने की सूचना भी मिल रही है. वहीं इसके बाद मौके पर उदयपुर एसपी कैलाश विश्नोई और जिला कलेक्टर आनंदी भी पहुंच गए.

पैंथर के आतंक से आक्रशित ग्रामीण

दरअसल जिले में पैंथर का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिससे ग्रामिणों के अंदर दहशत का माहौल बना हुआ है. पैंथर का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि बीते एक महीने में पैंथर ने तीन लोगों की जान ले ली. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर जाम लगा दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने वहां से गुजर रही गाड़ियों पर भी पथराव किया और कुछ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने पथराव किया जिसमें उदयपुर के एडिशनल एसपी अनंत कुमार सहित आधा दर्जन पुलिस के जवानों को भी चोंटे लगी हैं. हंगामा बढ़ने के बाद उदयपुर एसपी कैलाश विश्नोई भी मौके पर पहुंच गए हैं और मोर्चा संभाल लिया हैं.

पढ़ेः सोयाबीन की फसल पर पीलिया रोग का प्रकोप, किसानों ने कृषि विभाग के प्रति जताया आक्रोश

बता दें उदयपुर जिले के परसाद इलाके में आदमखोर पैंथर अब तक 3 लोगों की जान ले चुका है जिसमें एक आदमी एक बालक और एक युवती शामिल हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन किया और देर शाम हाईवे जाम कर पुलिस पर पथराव किया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर ग्रामीणों को खदेड़ा तो वहीं हाइवे से गुजरने वाले वाहनों को अन्य मार्ग पर डाइवर्ट भी किया है.
अब देखना होगा कि आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस और प्रशासन कब तक शांत कर पाता है और आदमखोर पैंथर कब पकड़ में आता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details