उदयपुर.जिले में पैंथर का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा. पैंथर ने बीते 1 महीने में तीन लोगों की जान ले ली. आदमखोर पैंथर के आतंक से परेशान परसाद इलाके के लोगों ने मंगलवार रात उदयपुर अहमदाबाद हाईवे जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ वाहनों पर पत्थर भी फेंके और कुछ वाहनों को आग लगाने का प्रयास भी किया. इस दौरान समझाइश करने पहुंचे एडिशनल एसपी अनंत कुमार सहित कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोट लगने की सूचना भी मिल रही है. वहीं इसके बाद मौके पर उदयपुर एसपी कैलाश विश्नोई और जिला कलेक्टर आनंदी भी पहुंच गए.
दरअसल जिले में पैंथर का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिससे ग्रामिणों के अंदर दहशत का माहौल बना हुआ है. पैंथर का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि बीते एक महीने में पैंथर ने तीन लोगों की जान ले ली. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर जाम लगा दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने वहां से गुजर रही गाड़ियों पर भी पथराव किया और कुछ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने पथराव किया जिसमें उदयपुर के एडिशनल एसपी अनंत कुमार सहित आधा दर्जन पुलिस के जवानों को भी चोंटे लगी हैं. हंगामा बढ़ने के बाद उदयपुर एसपी कैलाश विश्नोई भी मौके पर पहुंच गए हैं और मोर्चा संभाल लिया हैं.