उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर में मौसम परिवर्तन का दौर लगातार जारी है. जहां गुरुवार की सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा डाल रखा था. इसके साथ ही कोहरे ने शहर को अपने आगोश में ले लिया था. वहीं, देर शाम तक एक बार फिर तेज हवाओं का दौर शुरू हुआ और सर्दी का असर देखने को मिला. साथ ही कोहरे और धुंध के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिली.
बता दें कि उदयपुर का गुरुवार की सुबह का तापमान जहां 5 डिग्री सेल्सियस पर था तो वहीं शाम होते-होते तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया. जिसने एक बार फिर शहरवासियों को सर्दी का एहसास कराया. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक उदयपुर में मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिलेगा. साथ ही उदयपुर और आसपास के कई जिलों में मावठ होने की भी संभावना जताई गई है.