राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस शासित राज्यों से मोदी कर रहे हैं सौतेला व्यवहार : मोहन प्रकाश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस शासित राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार किया है. यह कहना है कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश का. उदयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान जहां मोहन प्रकाश ने आंधी तूफान को प्राकृतिक आपदा बता जल्द से जल्द चुनाव आयोग से किसानों को राहत मुहैया कराने की अपील की, तो वहीं केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा.

मोहन प्रकाश ने उदयपुर में मीडिया से की बातचीत

By

Published : Apr 17, 2019, 10:37 PM IST

उदयपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने प्रधानमंत्री को सौतेला व्यवहार करने वाला प्रधान सेवक करार दे दिया. उन्होंने कहा कि देशभर में बीते दो दिनों से आंधी तूफान को मात्र तूफान ही नहीं बल्कि प्राकृतिक आपदा मान पीड़ितों को जल्द से जल्द सहायता मुहैया करानी चाहिए. इसके लिए कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है. मोहन प्रकाश ने बताया कि देश में किसानों की फसल खराब हो चुकी है उनके लिए संकट खड़ा हो गया है.ऐसे में चुनाव आयोग को भी इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए जल्द ही मुआवजा किसानों तक पहुंचाना चाहिए.

मोहन प्रकाश ने उदयपुर में मीडिया से की बातचीत

इस दौरान मोहन प्रकाश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप भी लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री को देश में सिर्फ गुजरात ही नजर आया जब कि वह पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के बाद प्रधानमंत्री ने सिर्फ गुजरात के लिए राहत पैकेज की घोषणा की.जबकि कांग्रेस शासित राज्यों में प्रधानमंत्री कोई सहायता मुहैया नहीं करा पाए लेकिन जब कांग्रेसी नेताओं ने इस पर आपत्ति उठाई इसके बाद प्रधानमंत्री इस पूरे मसले पर हरकत में आए.आपको बता दें कि बीते 2 दिनों में देश के कई राज्यों में आंधी तूफान ने भारी तबाही मचाई थी. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में सबसे पहले राहत पैकेज की घोषणा की थी जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने उन पर कई आरोप भी लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details