राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में बदला मौसम का मिजाज, धूलभरी आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी

उदयपुर जिले में सोमवार देर शाम मौसम में बदलाव हुआ. मौसम में आए परिवर्तन ने जहां शहर वासियों को गर्मी से थोड़ी राहत दी तो वहीं तेज धूल भरी आंधी ने वाहन चालकों को खासा परेशान किया. बता दें कि सोमवार देर शाम शहर में अचानक मौसम और धूल भरी आंधी का दौर शुरू हो गया था. शहर के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई.

उदयपुर में बदला मौसम का मिजाज, धूलभरी आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी

By

Published : Apr 16, 2019, 7:05 AM IST

उदयपुर. शहर में आज देर शाम अचानक मौसम में बदलाव हुआ और शहर में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी का दौर शुरू हो गया. कुछ ही देर में शहर के आसमान में धूल के गुबार नजर आने लगे. जिसके बाद हल्की बूंदाबांदी ने शहरवासियों को जहां गर्मी से राहत दिलाई तो वहीं बीते दिनों से तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट ला दी.

उदयपुर में बदला मौसम का मिजाज, धूलभरी आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से शहर के तापमान में लगातार इजाफा हो रहा था. ऐसे में यहां मौसम परिवर्तन में शहरवासियों को गर्मी से हल्की राहत मिली तो वहीं धूल भरी आंधी ने वाहन चालकों की परेशानी बढ़ा दी. आपको बता दें कि मेवाड़ संभाग के कई हिस्सों में सोमवार देर शाम मौसम में बदलाव हुआ और बारिश का दौर शुरू हो गया. उदयपुर जिले की बात की जाए तो यहां मावली में भी जमकर बारिश हुई.

जिससे बढ़ती गर्मी से ग्रामीणों को राहत मिली. कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि मौसम परिवर्तन से जहां गर्मी से थोड़ी राहत मिली तो वहीं धूल भरी आंधी ने शहरवासियों की हल्की परेशानी भी बढ़ा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details