उदयपुर. वल्लभनगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का बुधवार को निधन हो गया. जानकारी के अनुसार शक्तावत का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था. इस दौरान उन्होंने आज अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कोरोना महामारी की चपेट में भी आ चुके थे, लेकिन उन्होंने कोरोना पर विजय प्राप्त की थी, बाद में उन्हें इंफेक्शन होने की बात भी सामने आ रही है.
कांग्रेस के कद्दावर नेता गजेंद्र सिंह शक्तावत का बुधवार को निधन हो गया. शक्तावत के निधन से मेवाड़ संभाग के साथ-साथ प्रदेशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में शोक की लहर.
यह भी पढ़ेंःडेजर्ट नाइट-21: राफेल की गरज से गुंजेगा आसमान, जोधपुर एयरबेस पहुंची फ्रांस की वायुसेना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के असामयिक निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की है. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर गजेंद्र सिंह शक्तावत का अस्पताल में चलते फिरते समय का एक वीडियो भी वायरल हो रहा था, जिसमें वह स्वस्थ दिख रहे थे, लेकिन एकाएक हुए इस घटना की जानकारी मिलने के बाद चौतरफा शोक की लहर है.
बता दें, पिछले दिनों हुए अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच बढ़ी दूरियों में शक्तावत ने सचिन पायलट का साथ दिया था और पायलट खेमे के सबसे खास नेता थे.