राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों के हित में कानून बनाने की मांग की

विधानसभा में पत्रकारों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार और राजस्थान में पत्रकारों पर हो रहे हमले के खिलाफ कानून बनाने की मांग को लेकर सोमवार को उदयपुर के पत्रकारों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर आनंदी को ज्ञापन सौंपा.

उदयपुर में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुये पत्रकार

By

Published : Jul 1, 2019, 7:15 PM IST

उदयपुर. जिले के पत्रकारों की मांग हैं कि आने वाले बजट में राज्य सरकार पत्रकारों के हित में कानून बनाए ताकि भविष्य में पत्रकारों के साथ हिंसक वारदातों पर अंकुश लग सके. विधानसभा में पत्रकारों के प्रवेश पर प्रतिबंध और भेदभावपूर्ण व्यवहार के विरोध में सोमवार को उदयपुर में लेकसिटी प्रेसक्लब से जुडे सदस्यों ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

पत्रकारों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों के हित में कानून बनाने की मांग की

पत्रकारों का कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा में पत्रकार दीर्घा और पत्रकार कक्ष में ही मीडिया के प्रवेश पत्र मान्य किए है और अन्य समाचार संकलन के लिए जाने पर प्रतिबंध लगाया जो कि लोकतंत्र में जनता की आवाज को दबाना है. ज्ञापन सौंपते हुए पत्रकारो ने कहा कि राजस्थान प्रेस अधिनियम में सदन की कार्यवाही को जनता तक पहुंचाना पत्रकारों का मुख्य कर्तव्य है.

ऐसे में यदि नई व्यवस्था लागू कर पत्रकारो को रोका जाता है तो यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात है इस मौके पर पत्रकारो ने मुख्यमंत्री के नाम भी एक ज्ञापन सौंपा और आगामी 10 जुलाई को पेश होने वाले बजट में पत्रकार संरक्षण के लिए एक कानून बनाने की भी मांग की गई ताकि पत्रकारो पर होने वाले हमलों पर अंकुश लग सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details