राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार दोपहिया वाहन चालक ने महिला को मारी टक्कर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - सड़क हादसा न्यूज उदयपु्र

उदयपुर के गुलाबबाग के नजदीक बने पीएनबी बैंक के सामने शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार दोपहिया वाहन चालक ने महिला को टक्कर मार दी. जिसके बाद महिला वही अचेत होकर गिर गई. इस पूरी घटना का वीडियो वहां नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसके बाद से ही यह वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है.

Udaipur accident news, सड़क हादसा न्यूज उदयपु्र
तेज रफ्तार एक्टिवा चालक ने महिला को मारी टक्कर

By

Published : Dec 7, 2019, 10:20 AM IST

उदयपुर. शुक्रवार शाम एक सड़क हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है बता दें कि यह सड़क हादसा 1 दोपहिया वाहन चालक के तेज रफ्तार गाड़ी चलाने के चलते हुआ. इस पूरे हादसे की घटना वहां नजदीक लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

तेज रफ्तार एक्टिवा चालक ने महिला को मारी टक्कर

बता दें कि इस पूरे हादसे में जहां महिला गंभीर रूप से घायल है और उसका उपचार फिलहाल जारी है वहीं जिस गाड़ी द्वारा एक्सीडेंट हुआ उसका चालक सकुशल है. गुलाबबाग के नजदीक पीएनबी बैंक के सामने की है.

शुक्रवार शाम की जाएं एक्टिवा सवार तेज रफ्तार से अपनी गाड़ी लेकर जा रहा था इसी दौरान बीच सड़क पर आई महिला को देख जब उसने ब्रेक लगाया तो उसकी गाड़ी स्लिप हो गई और महिला को तेज गाड़ी द्वारा टक्कर मार दी गई जिसके बाद महिला अचेत अवस्था में वहीं गिर गई जिनका फिलहाल उपचार जारी है.

पढ़ें- सर्दी के तेवर के साथ जयपुर नगर निगम ने शहर में शुरू किए अस्थाई रैन बसेरे

वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब पुलिस भी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. ऐसे में अब देखना होगा आरोपी तेज रफ्तार चालक के खिलाफ उदयपुर पुलिस क्या कार्रवाई करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details