राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश ने फिर बढ़ाई सर्दी

झीलों की नगरी उदयपुर में एक बार फिर मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिल रहा है. गुरुवार शाम होते-होते उदयपुर के आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया जो कुछ ही देर में तेज बारिश में तब्दील हो गए. गुरुवार को उदयपुर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के नीचे जा पहुंचा.

By

Published : Mar 6, 2020, 4:30 AM IST

उदयपुर मौसम अपडेट,  Udaipur News
उदयपुर में बदला मौसम का मिजाज

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में लगातार मौसम परिवर्तन का दौर जारी है. पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर चुकी थी, तो वहीं गुरुवार को एक बार फिर उदयपुर में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.

उदयपुर में बदला मौसम का मिजाज

बता दें कि दोपहर बाद उदयपुर में मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिला और शाम होते-होते उदयपुर के आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया. जिसके बाद कुछ ही देर में इंद्रदेव उदयपुर पर मेहरबान नजर आए और झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया, जो लगभग डेढ़ घंटे तक जारी रहा. अचानक हुई बारिश ने जहां उदयपुर के मौसम को खुशनुमा कर दिया तो वहीं तापमान में भी 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट ला दी.

पढ़ें-राजसमंद में बदला मौसम, भारी बारिश से किसानों को नुकसान

गुरुवार को राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई थी. इसी कड़ी में लेक सिटी उदयपुर में भी बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में इसी तरह मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details