झाड़ोल (उदयपुर).झाड़ोल इलाके में समाज के दबंगों के द्वारा दो परिवारों को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. रीति रिवाज के अनुसार शादी ना करने पर युवती और उसकी बहन के परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है. दबंगों ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए दोनों परिवारों का हुक्का पानी बंद कर दिया गया है. मामले में पीड़ितों ने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई है.
युवती के कोर्ट मैरिज करने पर दबंगों का कहर दरसअल यह मामला उदयपुर के झाडोल क्षेत्र स्थित लीलाघर गांव का है. जहां शंकरलाल पटेल की पुत्री हिम्मत की सगाई पटेल समाज के एक लड़के से हुई थी. परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए बेटी हिम्मत ने मंगेतर ख्यालीलाल से पारंपरिक रूप से शादी नहीं की. इसके बदले दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. यह शादी समाज के दोनों परिवारों में सहमति से हुई लेकिन इसके बावजूद पटेल समाज के पंचों ने इसे सही मानने से इनकार कर दिया.
बताया जा रहा है कि सगाई से पहले समाज के पंचों की अनुमति ली गई थी. युवक और युवती के परिजनों ने कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते रीति रिवाज के अनुसार शादी करने में असमर्थता जताई थी. जिसके बाद कोर्ट कोर्ट मैरिज की गई थी. लेकिन इसके बावजूद पंचों ने जातीय पंचायत में युवती के परिजनों पर 51 हजार का आर्थिक दंड लगा दिया. पीड़ित परिवार कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते यह रकम चुकता करने में असमर्थ है. ऐसे में अब पंचों ने युवती के परिवारजनों का हुक्का पानी बंद कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है. पीड़ित के बड़ी बेटी ने भी जब पिता की सहायता करने का प्रयास किया तो उसे भी समाज से बाहर कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
शादी के बाद एक साल से युवक और युवती अपने गांव में रह रहे हैं. वहीं विवाहिता और उसके बहन का परिवार जातीय पंचायत के फरमान झेलने को मजबूर है. मामले में पीड़ित एसपी और जिला कलेक्टर से कार्रवाई की मांग कर चुके हैं. लेकिन मामले में आरोपियों को खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके चलते पीड़ित ने अब न्यायायाल का दरवाजा खटखटाया है.