उदयपुर. होली के नजदीक आने के साथ ही मेवाड़ में भी होली के रंग चढ़ने लगे हैं. ऐसे में फागोत्सव की धूम मेवाड़ के मंदिरों में देखने को मिल रही है. पुष्टिमार्गीय मंदिरों में होली का उल्लास देखते ही बन रहा है. मेवाड़ के पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय के मंदिरों में होली का विशेष महत्व और इतिहास है. राजसमंद के पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की तृतीय पीठ श्री द्वारिकाधीश मंदिर में होली और फागोत्सव बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रही है. यहां सदियों पुरानी परंपरा निर्वहन आज भी अनूठे अंदाज, विधि-विधान के साथ किया जा रहा है.
द्वारिकाधीश मंदिर में फागोत्सव की धूम: पुष्टिमार्गीय मंदिरों में रंगों का त्याहोर होली अलग ही महत्व रखता है. लेकिन वल्लभ संप्रदाय की तृतीय पीठ श्री द्वारिकाधीश मंदिर में फाग की रंगत दोगुनी दिखाई दे रही है. इन दिनों देश-दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु फागोत्सव मनाने के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिर में नाच गाकर श्रद्धालु प्रभु की भक्ति में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. यहां बड़ी संख्या में भक्त अपने आराध्य इष्टदेव श्री द्वारिकाधीश के दर्शन के लाभ लेने के लिए पहुंच रहे हैं. जहां प्रभु के मंदिरों में श्री द्वारिकाधीश के जयकारे गूंज रहे हैं.
श्री द्वारिकाधीश मंदिर के कार्यकारी अधिकारी विनीत सनाढ्य ने बताया कि इन दिनों द्वारिकाधीश मंदिर में भक्त राल के दर्शन का लाभ ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी से ही प्रभु श्री द्वारकाधीश को गुलाल की सेवा आरंभ हो जाती है. यहां राजभोग के दर्शन में प्रतिदिन प्रभु द्वारिकाधीश को गुलाल की सेवा अंगीकार कराई जाती है. अब जैसे-जैसे होली नजदीक आएगी, गुलाल की सेवा में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और प्रभु के भक्त भगवान के रंग में रंगे हुए नजर आएंगे.