उदयपुर. जिले के बड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच मदन पंडित पर शनिवार देर शाम को जानलेवा हमला हुआ. घटना को लेकर सरपंच ने अंबामाता थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार बड़ी सरपंच अपने घर के बाहर खड़े थे. इस दौरान कुछ अज्ञात लोग रूम पर आए और घात लगाकर हमला कर दिया. इस दौरान उनकी गाड़ी का शीशा भी टूट गया. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन पर हमला हो चुका है. मदन ने बताया कि आज फिर से कुछ युवकों ने हमला किया है.