उदयपुर. राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने दावा किया है कि आने वाले विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. अल्प प्रवास पर रविवार को उदयपुर पहुंचे राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद संगठन की ओर से अब वे आगामी चुनावों की तैयारियों में जुट गए हैं.
आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर बेहतर परिणाम देगी : पीसीसी चीफ सचिन पायलट - कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट
राजस्थान में लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब कांग्रेस पार्टी विधानसभा उप चुनाव और आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. पीसीसी चीफ और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी उदयपुर पहुंचने पर इस संबंध में संकेत दिए. रविवार को उदयपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने यह दावा किया कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर बेहतर परिणाम हासिल करेगी.
पायलट ने कहा कि राजस्थान में 2 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होना है और इसके बाद नगर निकाय चुनाव होंगे. ऐसे में अभी से कांग्रेस पार्टी इन चुनावों की तैयारियों में जुट गई है. सभी एकजुट होकर पार्टी को आगे बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.
अब देखना होगा प्रदेश कांग्रेस की यह मुहिम कितनी कारगर साबित हो पाती है. क्योंकि, लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी सामने आने लगी है. ऐसे में सचिन पायलट के साथ ही प्रदेश कांग्रेस के लिए आने वाले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा.