राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर बर्ड फेस्टिवल आयोजित होगा जनवरी 2024 में, वन विभाग ने तैयार की इसकी रूपरेखा - राजस्थान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव उदयपुर आर के जैन

उदयपुर में हर साल आयोजित होने वाला बर्ड फेस्टिवल आगामी जनवरी में 11 तारीख से शुरू होगा और संपन्न 14 जनवरी को होगा. इसकी रूपरेखा वन विभाग की बैठक में तय कर लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2023, 10:17 AM IST

उदयपुर.झीलों की नगरी में प्रति वर्ष आयोजित होने वाला बर्ड फेस्टिवल आगामी 11 से 14 जनवरी 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा. इसका निर्णय चेटक सर्किल स्थित वन भवन परिसर में मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव उदयपुर आर के जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक में समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए तैयारियां करने के निर्देश दिए गए.

ये रहेगा बर्ड फेस्टिवल का कार्यक्रम :सीसीएफ जैन ने बताया कि प्रथम दिन बर्ड रेस का आयोजन होगा. जिसमें 6 टीमों के ग्रुप लीडर का भी चयन किया गया है. टीमों के अतिरिक्त यदि कोई बर्डर अपनी टीम बनाकर स्वयं के साधन से बर्ड रेस में भाग लेना चाहे तो उसे भी सम्मिलित किया जाएगा. बर्ड फेस्टिवल में अधिक से अधिक विद्यालयों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्यगणों के साथ एक बैठक का आयोजन होगा. उद्घाटन समारोह में आकर्षण एवं जन चेतना की दृष्टि से विधिवत स्टॉल्स लगाई जाएंगी. जिससे विद्यार्थियों को प्रकृति संरक्षण का प्रोत्साहित किया जा सकेगा. बर्ड फेस्टिवल को व्यापक रूप देने के क्रम में उदयपुर संभाग के विश्वविद्यालय, स्वयंसेवी संस्थाओं, टूरिज्म सेक्टर की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. ग्रीन पीपल सोसायटी उदयपुर द्वारा सरकारी विद्यालयों में बर्ड फेस्टिवल आयोजन के उद्देश्य की समझाइश, विद्यार्थियों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जायेगी. साथ ही बर्ड फेस्टिवल के अवसर पर प्रकाशित की जाने वाली सोविनियर के संपादन का कार्य में ग्रीन पीपल सोसायटी महत्वपूर्ण दायित्व अदा करेगा.

पढ़ें 14 सेंटीमीटर की चिड़िया 10 हजार किलोमीटर का सफर तय कर पहुंचती है भरतपुर... ये है इसकी पहचान

फोटो वर्कशॉप व पक्षी दर्शन भ्रमण कार्यक्रम होंगे :इस अवसर पर एक प्रकृति फोटो वर्कशॉप भी आयोजित की जाएगी. जिसमें प्राकृतिक फोटो लेने के गुर सिखाए जाएंगे. इस वर्ष के इवेंट नेचर लिटरेचर फेस्टिवल में देश के विख्यात पक्षी व वन्यजीव विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाएगा. बर्ड्स हेतु विख्यात तालाब यथा मेनार, किशन करेरी, बड़वई आदि के आस पास के विद्यालयों के बच्चो को भी फिल्ड विजिट कराने का निर्णय लिया गया. फील्ड विजिट दौरान 6 रूट पर प्रकृति प्रेमियों को पक्षी अवलोकन करवाया जाएगा.

पढ़ें Bird Festival Sundarbans: फरवरी में आयोजित होगा सुंदरवन में पहला बर्ड फेस्टिवल

लोंग बिल्ड वल्चर का फ्लैगशिप पक्षी प्रजाति के रूप में चयन : हर साल आयोजित होने वाला बर्ड फेस्टिवल में इस वर्ष उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के लिए ’’लोंग बिल्ड वल्चर’’ का फ्लैगशिप पक्षी प्रजाति के तौर पर सर्वसम्मति से चयन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details