राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bird festival in Udaipur: पक्षी फोटो गैलरी एवं स्टाम्प प्रदर्शनी का उद्घाटन

उदयपुर में तीन दिवसीय बर्ड फेस्टिवल का आगाज शुक्रवार को किया गया. इस दौरान पक्षी फोटो गैलरी और स्टाम्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया.

Bird festival in Udaipur begins, bird photo gallery and stamp exhibition inaugurated
Bird festival in Udaipur: पक्षी फोटो गैलरी एवं स्टाम्प प्रदर्शनी का उद्घाटन

By

Published : Jan 20, 2023, 5:28 PM IST

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में शुक्रवार को तीन दिवसीय बर्ड फेस्टिवल का आगाज हुआ. इस दौरान उदयपुर के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट, उदयपुर-शासन प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. पर्यावरण व पक्षियों के संरक्षण के प्रति जन जागरूकता के लिए तीन दिवसीय उदयपुर बर्ड फेस्टिवल-शुभारंभ गोल्डन पार्क में किया गया.

उप वन संरक्षक (वन्यजीव) अजय चित्तौड़ा ने बताया कि पूरे देश में विख्यात उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के 9वें संस्करण का आयोजन 20 से 22 जनवरी तक किया जा रहा है. इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के मध्य पेंटिंग एवं नेचर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. सूचना केन्द्र (चेतक सर्कल) पर आयोजित पक्षी फोटो गैलरी एवं स्टाम्प प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया.

पढ़ें:Bird Festival Sundarbans: फरवरी में आयोजित होगा सुंदरवन में पहला बर्ड फेस्टिवल

निकोन वर्कशॉप का आयोजन:पक्षी संरक्षण में कार्यरत देश के प्रख्यात पक्षी विशेषज्ञ डॉ असद आर रहमानी, बिक्रम ग्रैवाल, गरिमा भाटिया व रजत भार्गव आदि के साथ संवाद व नेचर लिटरेरी फेस्टिवल एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया. साथ ही पक्षी एवं प्रकृति प्रेमियों के लिए फोटोग्राफी की बारीकियां सिखाने के उद्देश्य से ओटीएस परिसर में ही निकोन वर्कशॉप का आयोजन किया गया. फेस्टिवल के दूसरे दिन उदयपुर संभाग के प्रमुख वेटलेण्ड की फील्ड विजिट विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में करवाई जाएगी. यह फिल्ड विजिट चार अलग-अलग रूट पर रहेगी.

पढ़ें:बीकानेरः बर्ड फेस्टिवल पर बारिश ने फेरा पानी, धरी रह गई तैयारियां

22 को ओटीएस में होगा समापन: फेस्टिवल के अंतिम दिन 22 जनवरी को ओटीएस में प्रातः 10 बजे ‘समापन समारोह एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम’ का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में संभाग में पिछले दिनों पक्षी संरक्षण में घटित विशेष घटनाओं एवं पक्षी जगत के बारे में अनोखी जानकारियों का प्रजेन्टेशन होगा. साथ ही इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details